Rajouri Burger King Murder Case: Police ने जताया आपसी रंजिश के चलते हमला होने का शक

Rajouri Burger King Murder Case: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) में बर्गर किंग आउटलेट पर कल रात हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि स्टैंडअलोन फूड आउटलेट के अंदर तीन अज्ञात शूटरों ने कम से कम 15 राउंड फायरिंग की और मौके से आराम से फरार हो गए. अभी तक पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. वहीं पुलिस ने शक जताया है कि आपसी रंजिश के चलते ये हत्या की गई है.