बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे और राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की राजनीति के सूत्रधार माने जाने वाले कर्पूरी ठाकुर का नाम मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ के लिए चुना गया है. राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को उनकी जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर यह घोषणा की. कर्पूरी ठाकुर को गरीबों का मसीहा माना जाता है. पिता को ये सम्मान से मिलने की घोषणा पर उनके बेटे रामनाथ ठाकुर ने क्या प्रतिक्रिया दी, यहां देखिए.