कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पीएम मोदी का धन्यवाद कहा. हालांकि उन्होंने अपने पहले ट्वीट में PM मोदी का नाम नहीं लिया था. बाद में इस ट्वीट को डिलीट करके उन्होंने फिर से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा की पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है.