बेटे ने 30 साल बाद निभाया वादा, निजी प्लेन से अमेरिका से पहुंचे रांची

  • 1:55
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2016
एक प्रोफ़ेसर जो अपनी मां को किए तीस साल पुराने वादे को पूरा करने के लिए हवाई जहाज़ से रांची पहुंचे। उन्‍होंने अपनी मां से कहा था, 'मां प्लेन से आउंगा।' 30 साल बाद मां तो नहीं रही लेकिन जब बेटा वादा निभाने पहुंचा तो जमाना गवाह बना। डॉ देबाशीष बनर्जी 14 देशों की यात्रा करते हुए अमेरिका से रांची पहुंचे।