आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'अमानतुल्लाह मुखौटा हैं, उनके पीछे से कोई और बोल रहा है'. उन्होंने कहा कि 'मसला देश, सेना का होगा तो बोलूंगा. मैं अपने वीडियो के लिए किसी से काफी नहीं मांगूगा. मुझे न सीएम और न ही डिप्टी सीएम बनना है, मैं अपनी आवाज बंद नहीं करूंगा. मैं आज रात सोचूंगा, फिर फैसला लूंगा'.