किसान आंदोलन (Farmers Movement) के समर्थन में जवान भी अपने मेडल वापस (Medal Returning) करने को तैयारी कर रहे हैं. इसमें कारगिल युद्ध (Kargil War) और पाकिस्तान से हुई अन्य जंग में शामिल पूर्व सैनिक शामिल हैं. सेवानिवृत्त सैनिकों का कहना है कि जय जवान-जय किसान नारा सार्थक करने के लिए वे ऐसा कर रहे हैं. जवानों का कहना है कि अगर किसान नए कृषि कानूनों को नहीं चाहते तो सरकार को इन्हें वापस लेना होगा. जवान इसके पहले वन रैंक-वन पेंशन (OROP) की मांग को लेकर मेडल वापसी का अभियान चला चुके हैं.