छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में नक्सली हमले (Naxalite attack) के बाद अगवा किए गए सीआरपीएफ जवान (CRPF Jawan) को रिहा कर दिया गया है. सैकड़ों ग्रामीणों के सामने सीआरपीएफ के जवान को रिहा किया गया. पद्मश्री धर्मपाल सैनी की उपस्थिति में नक्सलियों ने बिना शर्त जवान को बिना कोई नुकसान पहुंचाए छोड़ दिया. कुछ ही देर में जवान बीजापुर के तररेम इलाके में पहुंचने की संभावना है. गौरतलब है कि 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाकर हमला (Chhattisgarh naxalite attack) किया था, जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे. हाल ही के समय में यह नक्सलियों का सबसे बड़ा हमला था. उसी मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मिन्हास को नक्सलियों ने बंधक बना लिया था.