मध्य प्रदेश चुनाव में एक पार्टी अपनी सरकार बनने पर आध्यात्मिक विभाग बनाने की बात कर रही है. संस्कृत को बढ़ावा देने का वादा कर रही है. भगवान राम के वनवास के दौरान अपनाए गए रास्ते को राम पथ के तौर पर विकसित करने का दावा कर रही है. गाय के मूत्र और गोबर से बने कंडे का व्यावसायिक उत्पादन करने का वादा कर रही है. हर गांव पंचायत में गौशाला बनाने का वादा है और घायल गायों का इलाज कराने के प्रबंध का भी. नर्मदा के किनारे धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 11 सौ करोड़ रुपए का इंतजाम करने की बात है तो नर्मदा को बचाने के लिए मां नर्मदा न्यास अधिनियम बनाने का वादा भी है.