स्नो लेपर्ड या हिम तेंदुए को पहली बार कैमरे में कैद किया जा सका है जो एक बहुत बड़ी खुशख़बरी है। ये तस्वीर उत्तरी सिक्कम में ली गई, जिस इलाके में स्नो लेपर्ड्स पाए जाते है। WWF-इंडिया को उनकी मौजूदगी को लेकर ये पहले सबूत हैं जब उनकी तस्वीरें लेने में कामयाबी हासिल हुई है।