प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के Fact Check Unit ने इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने साफ किया कि वायरल तस्वीर दिल्ली के किसी विस्फोट से जुड़ी नहीं है, बल्कि यह 2024 में लेबनान के बेरूत में हुए इजरायली हवाई हमले की है। इस तस्वीर का मूल स्रोत mtv.com.lb है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि यह बेरूत के दाहियेह इलाके में हुए हमले की फोटो है। PIB ने चेतावनी दी कि ऐसे फर्जी दावों से बचें और किसी भी जानकारी को आगे शेयर करने से पहले आधिकारिक और विश्वसनीय स्रोतों से सत्यापन जरूर करें।