अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी से हरा दिया है. यह पहली बार है जब राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हारे हों. अमेठी की सीट हारने क बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि स्मृति ईरानी अमेठी की जनता की सेवा करें. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जनता के इस फैसला का स्वागत करता हूं.