गुजरात के अमीरगढ़ बनसकांठा में स्कूली छात्राओं के ड्रॉपआउट के अलावा, किशोरियों और महिलाओं मे अनीमिया एक बड़ी समस्या है. यहां की महिलाओं और किशोरियों को अनीमिया और कुपोषण बुरी तरह से प्रभावित करता है. लड़कियों का हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लक्ष्य के साथ स्माइल फाउंडेशन ने गांव में पोषण कार्यक्रम चलाया है. कार्यक्रम में भोजन आजीविका और निजी साफ-सफाई पर फोकस है. इस कार्यक्रम से रक्तालपता से पीड़ित 70 % किशोरों वाले गांव में सुधार हुआ है.