बिहार में अगले 2-3 दिनों में प्रवासियों का आना बंद हो जाएगा. अब तक राज्य में जहां ट्रेन से 20 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं, वहीं सड़क मार्ग से भी 10 लाख से ज्यादा लोग आए हैं. राज्य के क्वारंटाइन कैंपों में मजदूरों की स्किल मैपिंग की जा रही है. बिहार सरकार सभी मजदूरों को काम देने के मुद्दे पर विचार कर रही है. इस बारे में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार में हमारे श्रमिक आ रहे हैं, बिहार सरकार द्वारा इसकी समीक्षा कर उनको अलग-अलग काम में लगाने की योजना बनाई है.