प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Agriculture Infrastructure Fund) के तहत एक लाख करोड़ रुपए की नई योजना को लॉन्च किया. सरकार ने जुलाई में कृषि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए रियायती ऋण का विस्तार करने के लिए एक लाख करोड़ करे कृषि के साथ कृषि इंफ्रा फंड को मंजूरी दी थी. इसके साथ आज पीएम मोदी ने बटन दबा कर साढ़े 8 करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये की पीएम सम्मान किसान योजना की छठी किश्त भी जारी की. यह किश्त तत्काल किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है.