गांधी जयंती यानी 2 अक्तूबर से प्लास्टिक के ऐसे बहुत सारे सामान पर पाबंदी लग जाएगी, जिनका बस एक बार इस्तमाल हो सकता है. ऐसी चीजों का दायरा बहुत बड़ा है, इसलिए ये एक चुनौती है. लिहाजा ये जानना जरूरी है कि पाबंदी की शुरूआत किन किन चीजों से होगी. तो आपको बता दें कि जिन चीजों पर पाबंदी लगेगी उनमें सभी तरह के प्लास्टिक के कैरी बैग्स, प्लास्टिक प्लेट, प्लास्टिक कप, ग्लास, स्ट्रॉ, स्टरर जैसी वे चीज़ें हैं जो एक बार इस्तेमाल के बाद फेंक दी जाती हैं और थर्मोकोल से बनने वाले कटलरी और डेकोरेटिव भी शामिल हैं.