सिंघु बॉर्डर : किसानों पर आंसू गैस के गोले

  • 3:30
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2020
Delhi-haryana के Singhu Border पर जमा हजारों किसानों को खदेड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर आंसू गैस के गोले दागे गए. दिल्ली पुलिस के अलावा बॉर्डर पर RAF, BSF और CRPF की भी तैनाती की गई है. Delhi Police ने बैरीकेडिंग के अलावा कंटीले तारों से भी रास्ता रोका गया है. हालांकि Farm Laws को लेकर आंदोलित Farmers आगे बढ़ने को आमादा हैं. आंसू गैस के गोलों का भी उन पर असर नहीं पड़ रहा.

संबंधित वीडियो