कर्नाटक में सिंगर कैलाश खेर पर हमला, कॉन्सर्ट के दौरान फेंकी बोतल

  • 0:26
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2023
कर्नाटक में हंपी उत्सव के दौरान मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंकी गई. कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, उसी दौरान कथित तौर पर दो नौजवानों ने उनसे कन्नड़ गाना गाने की मांग की और उनपर पानी की बोतल फेंकी. मामला रविवार शाम का है. ऑडियंस गैलरी से सिंगर पर बोतल फेंकने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को कस्टडी में ले लिया.

संबंधित वीडियो