मशहूर पंजाबी गायक कैसे दे रहे हैं किसान आंदोलन को धार, देखिए रिपोर्ट

  • 4:38
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2021
किसान आंदोलन को वापस से बढ़ाने के लिए और जोश भरने के लिए मशहूर पंजाबी गायक बब्बू मान सिंघु बॉर्डर पहुंचे. बब्बू मान ने कहा कि सरकार बात करेगी. बात नहीं करेगी तो जाएगी. सरकार को बात माननी पड़ेगी, जो जन आंदोलन है वो इस तरह से खत्म नहीं होते, आपके कहने से या मेरे कहने से. पता नहीं उन्हें समझ में क्यों नहीं आ रहा है. ये आंदोलन हम लोग जीतेंगे. देखिए हमारे सहयोगी सौरभ शुक्ला की बब्बू मान से खास बातचीत...

संबंधित वीडियो