गायक अरिजीत सिंह को डॉन का फोन, 5 करोड़ दो या मुफ्त में शो करो

  • 4:15
  • प्रकाशित: अगस्त 17, 2015
बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह को गैंगस्टर रवि पुजारी ने फ़ोन कर धमकी दी है। ओशिवारा पुलिस स्टेशन में गायक की ओर से की दर्ज शिकायत में कहा गया है कि रवि पुजारी ने पहले उनसे 5 करोड़ रुपये की रकम बतौर हफ़्ता मांगा और न देने की हालत में उसके किसी ख़ास के लिए मुफ़्त में दो शो करने की बात कही है।