Singapore Richness News: गरीबी से उठकर कैसे एशिया का सबसे अमीर देश बन गया सिंगापुर | NDTV India

  • 4:05
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2024

Singapore Richness Dark Secrets: सिंगापुर नाम सुनते ही दिमाग में एक शानदार बिल्डिंग से लेकर बंदरगाहों के दृश्य आंखों के सामने आ जाता है. एशिया का ऐसा देश जहां दुनिया के बड़ी बड़ी कंपनियों के दफ्तर हैं. यहां पर बनाए दफ्तरों से पूरे एशिया पर कंपनियां अपने कारोबार को देखती है. ऐसा नहीं है कि सालों से सिंगापुर ऐसा था. यहां भी गरीबी थी लोग परेशान थे लेकिन किस्मत बदलने के लिए एक नेता और सोच जरूरी होती है.