सिंगापुर के रक्षा मंत्री नग एंग हेन ने आज भारत में बने लड़ाकू विमान तेजस से उड़ान भरी. तेजस देश में पूरी तरह बना पहला लड़ाकू विमान है. वो भारत और सिंगापुर के साझा सैनिक अभ्यास के लिए यहां आए हैं. बंगाल के कलाईकुंड हवाई अड्डे से उन्होंने ये उड़ान भरी जो करीब आधे घंटे चली.