दिल्ली में नेशनल हेराल्ड की इमारत को ख़ाली कराने का काम फिलहाल रुक गया है. दिल्ली हाइकोर्ट ने इस पर रोक लगाते हुए 22 नवंबर तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. पंचकुला के एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के ख़िलाफ़ चार्जशीट की मंज़ूरी मिल गई है. राज्यपाल ने CBI को भूपिंदर हुड्डा के ख़िलाफ़ चार्जशीट की मंजूरी दी. इधर दिल्ली हाइकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस में सुनवाई को 22 नवंबर तक के लिए टाल दिया है. हाइकोर्ट ने अगली सुनवाई तक यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया है. इस बीच भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि इस मामले में राजनीति से प्रेरित होकर उनपर केस किया गया है. उन्होंने कहा कि कई अख़बारों को दफ़्तर के लिए ज़मीन दी गई थी. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड का देश की आज़ादी में अहम योगदान रहा है.