National Herald Case: दिल्ली में कांग्रेस के महासचिवों, प्रभारियों और बड़े नेताओं की बैठक हुई जिसमें संगठन के बारे में चर्चा की गई. साथ ही गांधी परिवार पर ईडी की कार्रवाई के ख़िलाफ़ भी रणनीति बनाई गई. कांग्रेस का कहना है कि नेशनल हेराल्ड की सारी संपत्ति AJL की है अभी भी , यंग इंडियन की नहीं है. कांग्रेस ने कहा है कि हर राज्य में 25 से 30 अप्रैल के बीच संविधान बचाओ रैलियां आयोजित की जाएंगी. 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक हर राज्य के बड़े शहरों में नेशनल हेराल्ड को लेकर वरिष्ठ नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सच्चाई सामने रखेंगे.