लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा है और एक चीज सामने आई है कि सभी पार्टियां गरीबों को कुछ न कुछ देने को तैयार है. किसी न किसी तरीका का भत्ता देने को तैयार है. यह सिर्फ 2019 में ही नहीं, यह हम कुछ महीनों से देख रहे हैं. इस बार के बजट में भी दिया गया है कि गरीब और छोटे किसानों को 2-2 हजार रुपए तीन बार दिए जाएंगे. कुल 6 बार. प्रधानमंत्री मोदी ने भी ऐलान किया था, उन्होंने ऐलान किया था कि 5 एकड़ से कम जमीन वाले हर एक छोटे और सीमान्त किसान को सालाना 6000 रुपए की मदद मिलेगी.