Silkyara Saviours को 'India's Heroes' पुरस्कार से सम्मानित किया गया | NDTV Indian Of The Year

  • 6:05
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2024
सिल्‍क्‍यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) बचाव अभियान के हीरो को 'इंडियाज हीरोज' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उत्तरकाशी में सिल्‍क्‍यारा सुरंग ढह गई थी, जिसमें 41 मजदूर फंस गए थे. जब इन मजदूरों को बाहर निकालने में सभी तरीके विफल साबित हो चुके थे तब जाकर फंसे मजदूरों के रेस्क्यू के लिए इन 'रैट माइनर्स' से संपर्क किया गया था. इन सभी रैट माइनर्स को भुवन रिभु ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.