मुंबई से सटे ठाणे में सिग्नल (Traffic Signal) पर रहने वाले बच्चों के लिए सिग्नल स्कूल (Signal School) शुरू किया गया था. इसकी शुरुआत ट्रैफिक सिग्नल और फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए की गई थी. सड़क पर रहने वाले मोहन काले यहां पर पढ़ाई की. वो भी उन्हीं बच्चों में शामिल थे जो फुटपाथ पर फूल बेचते थे और कुछ और चीजे बेचकर अपने गुजारा भी चलाते थे. अब काले इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन गए हैं और अच्छी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं.