कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. कर्नाटक की वरुणा सीट सिद्धारमैया का गढ रही है. साथ ही 2013 से 2018 तक सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बीते तीन दशक में वो दूसरे मुख्यमंत्री है, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया है. वहीं डीके शिवकुमार कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. उन्हें बेहद जुझारू नेता माना जाता है. साथ ही उन्हें कांग्रेस के संकटमोचक के रूप में भी जाना जाता है. आइए जानते हैं दोनों ही नेताओं के बारे में.