Entertainment News: PM Modi ने Shyam Benegal के निधन पर जताया दुख | Mohammed Rafi का 100th Birthday

  • 2:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2024

Top Entertainment News: पीएम मोदी (PM Modi) ने भी श्याम बेनेगल के निधन पर गहरा दुख जाहिर किया..पीएम मोदी ने कहा कि श्याम बेनेगल के कहानी कहने के अंदाज का भारतीय सिनेमा पर गहरा असर है...उनके कामों की हमेशा प्रशंसा की जाती रहेगी. Mohammed Rafi's 100th Birthday: आज मोहम्मद रफी की 100वीं वर्षगांठ है. मोहम्मद रफी 6 फिल्मफेयर, 1 नेशनल अवार्ड और 'पद्म श्री' से सम्मानित है, भले ही रफी इस दुनिया को अलविदा कह गए हो मगर सुरों की दुनिया का यह बेताज बादशाह आज भी फैंस के दिलों में अमर है. मोहम्मद रफी ने 'लिखे जो खत तुझे', 'एहसान तेरा होगा मुझे पर', 'चुरा लिया तुमने जो दिल को' जैसे कई शानदार गाने गाए है.

संबंधित वीडियो