Shubhanshu Shukla Return: भारत का लाल अंतरिक्ष नापकर वापस आ रहा है. बस कुछ देर का इंतजार और, फिर भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला Axiom-4 स्पेस मिशन के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ धरती पर लैंड कर जाएंगे. दरअसल लैंड नहीं, उनका ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पैराशूट की मदद से मंगलवार तकरीबन दोपहर के 3.01 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया के तट पर समुद्र में स्प्लैशडाउन करेगा. #Axiom4Mission #ShubhanshuShukla #SpaceX #ISS #IndianAstronaut #ISRO #RakeshSharma #IndianAstronaut