Shubhanshu Shukla Return: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 चालक दल के तीन अन्य साथियों के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन बिताने के बाद मंगलवार को पृथ्वी पर लौट आएंगे। कैलिफोर्निया के तट पर 15 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर में तीन बजकर एक मिनट पर स्पलैशडाउन होने की संभावना है। पृथ्वी पर पहुंचने के बाद शुक्ला सहित चारों अंतरिक्ष यात्रियों को यहां के वातारण में ढलने के लिए सात दिनों का वक्त लगेगा क्योंकि वे गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव में पृथ्वी पर जीवन के अनुकूल ढलने में वक्त लगता है।