लखनऊ में मायावती के बनाए स्मारकों में अखिलेश सरकार ने फिश पार्लर से लेकर मिल्क बार तक खुलवा दिए हैं, उनमें अब दूध बिक रहा है, बिजली का बिल जमा हो रहा है, छेड़खानी की शिकायतें दर्ज हो रही हैं और मेट्रो का डिपार्टमेंट बनने वाला है। नाराज़ मायावती ने कहा है कि वहा इसका बदला सूद-ब्याज समेत लेंगी, ताकि कोई दोबारा ऐसी गुस्ताखी न करें।