सीलमपुर में हुई हिंसा के बाद NDTV ने कुछ आम नागरिकों से बात की. प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे सोहेल ने बताया कि सीलमपुर के कारोबारियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन बुलाया था. हम सभी उसी में शामिल हो रहे थे. लेकिन प्रदर्शन शुरू होने के कुछ देर बाद कुछ शरारती तत्व इसमें शामिल हो गए और इसके बाद ही वहां हिंसा हुई. अब ये लोग कौन थे कहां से आए थे इसकी जानकारी हमें भी नहीं है.