Sholay Film Re-Release: 50 साल बाद थियेटर में दोबारा रिलीज हुई Amitabh-Dharmendra की शोले

  • 6:26
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2024

31 अगस्त को सलीम जावेद द्वारा लिखी गई ब्लाकबस्टर और कल्ट क्लासिक फ़िल्म शोले मुंबई के रीगल सिनेमा पर एक बार फिर रिलीज की गई. इस थिएटर में फिल्म का एक ही शो रखा गया जो की शाम को  5:30 बजे था. खास बात ये थी की इस स्क्रीनिंग में टिकट पाने के लिए पहले आएं पहले पाएं की नीति अपनाई गई और साथ ही इस स्क्रीनिंग में फिल्म के स्टार राइटर्स सलीम-जावेद की जोड़ी मौजूद रही. साथ ही जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर भी यहां मौजूद थीं.