रवीश कुमार का प्राइम टाइम: यूपी से पुलिस बर्बरता की दहलाने वाली रिपोर्ट

  • 38:52
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2019
उत्तर प्रदेश के कई शहरों से आ रही खबरें विचलित करने वाली हैं. इन खबरों में पुलिस हिंसा की जो तस्वीर उभरी है वो भयानक है. बेशक प्रदर्शनकारियों की तरफ से भी हिंसा हुई है और पत्थर चले हैं. लेकिन ये प्रदर्शनकारी थे या नहीं बाहरी थे या बीच के थे इसे लेकर अलग अलग जगहों पर अलग अलग जवाब हैं. दिल्ली का मीडिया लंबे लंबे इंटरव्यू में व्यस्त है लेकिन मुज़फ्फरनगर और बिजनौर से आरी खबरें बता रही हैं कि उन इंटरव्यू की जगह इन ख़बरों को ज़्यादा जगह देने की ज़रूरत है.

संबंधित वीडियो