Kurla Best Bus Accident: मुंबई (Mumbai Bus Accident) के कुर्ला इलाके में सोमवार रात को एक बेकाबू बस का कहर देखने को मिला. ‘बेस्ट' की एक बस ने व्यस्त सड़क पर कुछ वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हुए हैं. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत ही नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया.