कोरोनासंकट के बीच महाराष्ट्र में सियासी हलचल पैदा हो गई हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पहले राज्यपाल से मुलाकात की. फिर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इसके बाद सियासी गलियारों में गर्माहट आ गई. इस पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, 'शरद पवार अगर मुलाकात करते हैं तो उसमें क्या वजह हो सकती हैं. देश और राज्य चलाने वाले दो प्रमुख नेता अगर आपस में मिलकर राज्य के बारे में चर्चा करते हैं. जिस संकट की घड़ी से देश और राज्य गुजर रहा है. उस बारे में चर्चा करने पर किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.'