उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव उनके साथ आए थे. अब उस गठबंधन को तोड़ने की वो तैयारी कर चुके हैं. बुधवार शाम को शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 30 मिनट तक मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने चुप्पी साध ली है. हालांकि अटकलें लग रही है कि वो भाजपा में चले जाएंगे.