महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने महंगाई के खिलाफ मुंबई में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया. शिवसेना द्वारा यह विरोध प्रदर्शन पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किया जा रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में शिवसेना के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. शिवसेना द्वारा यह प्रदर्शन उस समय किया जा रहा है, जब शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी का साथ छोड़कर सरकार से अलग होने का अल्टीमेटम पहले ही दे दिया है.