NCP ने पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के UPA के चेयरपर्सन बनने की खबरों को निराधार बताया है. पार्टी ने कहा कि ऐसा लगता है कि किसानों के आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी खबरें फैलाई गई हैं. वहीं शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि अगर पवार साहब को UPA का प्रमुख बनाने की कोशिश होती है, तो पार्टी इसका समर्थन करेगा. हालांकि राउत ने स्पष्ट किया कि पवार खुद इसका खंडन कर चुके हैं. फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) यूपीए की चेयरपर्सन हैं.