बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस समय मुबंई में मातोश्री में है. वे शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिल रहे हैं. दोनो के बीच रिश्तो में कड़वाहट बनी हुई है. इस मुलाक़ात से पहले शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के ज़रिए बीजेपी के संपर्क अभियान पर हमला बोला है. शिवसेना का कहना है कि जब उपचुनावों में हार मिली तो बीजेपी को सहयोगियों की याद आई है.