टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन केपटाउन पहुंच गए हैं, लेकिन उनके लिए भारत से दक्षिण अफ्रीका का सफर अच्छा नहीं रहा. दुबई में उनके परिवार को दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट पर सवार नहीं होने दिया गया. शिखर ने बताया कि एमिरेट्स फ्लाइट के अधिकारियों ने उनकी पत्नी आएशा और बच्चों से बर्थ सर्टिफिकेट दिखाने को कहा. उस वक्त जाहिर तौर पर उनके पास ये सर्टिफिकेट नहीं थे. उनकी पत्नी और बच्चों ने घर से सर्टिफिकेट मंगवाया है. वो सब दुबई से बाद में दक्षिण अफ्रीका पहुंच सकेंगे. शिखर ने ये भी शिकायत की है कि एयरलाइंस के अधिकारी उनसे अभद्र तरीके से पेश आए.