भारत और बांग्लादेश ने अपने संबंधों को विस्तार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच वार्ता के बाद शनिवार को सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इनमें जल संसाधन, युवा मामलों, संस्कृति, शिक्षा और तटीय निगरानी से संबंधित मामले शामिल हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश में फिलहाल NRC को लेकर चिंता नहीं है. पीएम मोदी से मुलाकात से पहले दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान शेख हसीना ने कहा था कि हमें अल्पसंख्यक-बहुसंख्यक की सोच से बाहर निकलना होगा.