बिहार की राजनीति और एलजेपी संकट पर बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “चिराग पासवान लड़का बहुत ही अच्छा है. बहुत ही सुलझा हुआ है. उसने अपने पिता रामविलास पासवान से बहुत अच्छी ट्रेनिंग हासिल की. मेरा ख्याल है कि पूरे संसद में, आज की युवा पीढ़ी में सबसे स्मार्ट है चिराग और उससे इतनी लड़ाई, उसे इतना संघर्ष झेलना पड़ रहा है. 5 जुलाई से सुना है कि चिराग अपनी यात्रा निकाल रहे हैं, कामयाबी उनके कदम चुमे. बाकी परिवारिक मामला है उनका. ज्यादा इस मामले में कहना ठीक नहीं है.”