कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा

  • 1:46
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2019
बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया है. पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और इसे 'वन मैन शो, टू-मैन आर्मी' करार दिया. इस दौरान उन्होंने उन कयासों को भी हवा दी कि उनकी पत्नी लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) से जब यह पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने कहा, ''कुछ भी हो सकता है''. इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में मेरी बात नहीं सुनी गई. यहां तक कि वरिष्ठ नेताओं को भी दरकिनार कर दिया गया. पार्टी में आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अरुण शौरी जैसे वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया गया. मार्गदर्शक मंडल बनाया गया, जिसकी कोई बैठक तक नहीं हुई.

संबंधित वीडियो