Share Market News: शेयर बाजार में बंपर उछाल, Pre Hindenburg Level पर लौटा Adani Group का Market Cap

एग़्ज़िट पोल के बाद बाज़ार में सोमवार को ज़बरदस्त तेज़ी देखी गई। सेंसेक्स आज ढाई हज़ार अंकों से ज़्यादा उछला। 76,738 अंकों तक पहुंचा और आख़िरकार 76468 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ़्टी भी 733 अंक उछला और 23263 पर बंद हुआ। ये दोनों का अब तक का रिकॉर्ड हाई है. मोदी सरकार की हैट्रिक की उम्मीद में आज शेयर बाज़ार रिकार्ड बना रहा है...अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी जबरदस्त तेज़ी दिख रही है. 20 लाख करोड़ के करीब मार्केट कैप देखने को मिला



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

संबंधित वीडियो