Sharda Sinha Demise: Bihar की प्रतिष्ठित लोक गायिका, शारदा सिन्हा की 5 नवंबर को एम्स दिल्ली में मृत्यु हो गई। 'छठ की आवाज़' के रूप में जानी जाने वाली शारदा सिन्हा लंबे समय से बिहार और उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में मनाए जाने वाले त्योहार का पर्याय रही हैं। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर उनके ससुराल वाले (सिहमा गांव) निवासी ने कहा, "वह पूरे देश में मशहूर गायिका थीं. उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. वह तब तक जीवित रहेंगी उनके गाए गाने मौजूद रहेंगे...हमें पता चला कि कल रात 9.30 बजे उनकी मृत्यु हो गई, वह इस गांव (सिहामा गांव) की बहू थीं...''