लोकतांत्रिक जनता दल के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं. उनके साथ ही LJP के वरिष्ठ नेता काली पांडे भी कांग्रेस में शामिल हो गए. सुभाषिनी बिहार के बिहारीगंज से चुनाव लड़ेंगी. सुभाषिनी ने कहा कि वह राजनीति में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगी. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने पिता के आशीर्वाद से ही ये कदम उठाया है. मैं अपने पिता की कर्मभूमि मधेपुरा की बिहारीगंज सीट से चुनाव लड़ूंगी.'