एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. चेकअप में उनके गॉल ब्लैडर में परेशानी का पता चला है. 31 मार्च को ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए उन्हें भर्ती कराया जाएगा. इस बीच अमित शाह से उनकी मुलाक़ात की ख़बर पर अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है. अमित शाह ने यह कहकर सस्पेंस और बढ़ा दिया कि हर बात सार्वजनिक नहीं कर सकते.