टीचर की शर्मनाक हरकत! इतनी सी बात पर जला दिया 8 साल के मासूम का हाथ | Maharashtra News

  • 5:02
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2025

Maharashtra News: मुंबई के मलाड इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. 8 साल के बच्चे के साथ उसकी टीचर ने ऐसा सुलूक किया है कि इसकी जितनी आचोलना की जाए उतनी कम है. एक ट्यूशन टीचर ने बच्चे का साथ जलती मोमबत्ती से जला (Teacher Burnt Child Hand) दिया. सुनने में भी ये कितना क्रूर लगता है. तो सोचिए बच्चे पर इसका क्या असर हुआ होगा. बच्चे के साथ इस हैवानियत की वजह जान आप भी चौंक जाएंगे. टीचर ने बच्चे को ऐसी सजा इसलिए दी क्यों कि उनकी राइटिंग उसे अच्छी नहीं लग रही थी.

संबंधित वीडियो