फिजा फातिमा बन चुकी शालिनी यादव ने कहा, 'लव को जिहाद बताने का काम किया जा रहा है'

  • 4:32
  • प्रकाशित: नवम्बर 07, 2020
कानपुर की शालिनी यादव जो फिजा फातिमा बन चुकी हैं ने एनडीटीवी से कहा कि लव जिहाद जैसा कुछ नहीं है. लव को जिहाद बताने का काम किया जा रहा है. इन्हीं के मामले से कानपुर में लव जिहाद की बहस छिड़ी थी. दरअसल इस साल अगस्त में शालिनी के घरवालों ने आरोप लगाए थे कि शालिनी का जबरन धर्म परिवर्तन किया गया है. जबकि इन आरोपों से शालिनी खुद इंकार करती हैं.

संबंधित वीडियो